झुंझुनूं: धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म की शूटिंग नवलगढ़ में शुरू, जैकी श्रॉफ, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने धार्मिक स्थलों में की पूजा-अर्चना

झुंझुनूं: शेखावाटी की ऐतिहासिक हवेलियों और समृद्ध संस्कृति को एक बार फिर बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारी शुरू हो गई है. नवलगढ़ की प्रसिद्ध सर्राफ हवेली में इन दिनों धर्मा प्रोडक्शन की नई बॉलीवुड फिल्म “तू मेरी मैं तेरा…मैं तेरा तू मेरी” की शूटिंग जोरों पर चल रही है. फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभा रहे जैकी श्रॉफ, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे नवलगढ़ में डटे हुए हैं.

Advertisement

दिनभर हवेलियों में शूटिंग का सिलसिला जारी है, जिससे पूरे शहर में फिल्मी माहौल बन गया है. शूटिंग के फुर्सत भरे पलों में फिल्मी सितारे नवलगढ़ के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी कर रहे हैं. कार्तिक आर्यन ने रामदेव मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और वहां मौजूद प्रशंसकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. वहीं, जैकी श्रॉफ लोहार्गल धाम पहुंचे और सूर्य मंदिर व भीम जलप्रपात के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि लोहार्गल जैसे पवित्र स्थल आत्मिक शांति प्रदान करते हैं.

अनन्या पांडे भी शेखावाटी की हवेलियों से खासा प्रभावित नजर आईं. उन्होंने कहा कि यहां की रंग-बिरंगी दीवारें और अनूठी वास्तुकला वाकई जादुई हैं. गौरतलब है कि शेखावाटी क्षेत्र, खासकर मंडावा और नवलगढ़, हाल के वर्षों में बॉलीवुड के पसंदीदा शूटिंग लोकेशनों में शुमार हो चुके हैं. इससे पहले भी अभिनेता सैफ अली खान ने यहां अपनी फिल्म की शूटिंग की थी.

स्थानीय पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

फिल्म की शूटिंग से न केवल शेखावाटी की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी, बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी नई उड़ान मिलेगी. होटल व्यवसाय, टैक्सी सेवा, गाइड और लोक कलाकारों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. अब दर्शकों को बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार है, ताकि वे शेखावाटी की अद्भुत कला, संस्कृति और स्थापत्य को सिल्वर स्क्रीन पर देख सकें.

Advertisements