एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी के लिए काफी खास होने वाला है. उसका कारण भी है. इस मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के पहली तिमाही के नतीजे जारी करने वाले हैं. सबसे खास बात तो ये है कि अनंत के रिलायंस इंडस्ट्रीज में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनने के बाद कंपनी का पहला तिमाही नतीजा होगा. ऐसे में ये तिमाही नतीजे और भी ज्यादा अहम होने वाले हैं. वैसे 12 जुलाई को अनंत अंबानी की शादी की सालगिरह भी है. लेकिन 18 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे काफी अहम होंगे. इस दौरान मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी कई अहम ऐलान भी कर सकते हैं. खास बात तो ये है कि ईशा और आकाश रिलायंस के बोर्ड में तो है, लेकिन दोनों में से कोई भी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नहीं है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस बार रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे कैसे रह सकते हैं?
कब घोषित होंगे रिलायंस के पहली तिमाही के नतीजे?
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक शुक्रवार, 18 जुलाई, 2025 को आयोजित होने वाली है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के तिमाही नतीजों का ऐलान किया जाएगा. कंपनी ने आगे कहा कि 18 जुलाई को होने वाली बोर्ड बैठक के बाद, 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के परिणामों पर चर्चा के लिए एक विश्लेषक बैठक आयोजित करेगी. जानकारों की मानें तो इन तिमाही नतीजों में सभी की नजरें मुकेश अंबानी के साथ अनंत अंबानी पर भी रहने वाली हैं. क्योंकि उनके एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनने के बाद पहली बार तिमाही नतीजे जारी होने वाले हैं.
रिलायंस के पहली तिमाही के नतीजों से क्या उम्मीदें हैं?
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (केआईई) के विश्लेषकों के अनुसार, मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही का पैट 29 फीसदी बढ़कर 19,517 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बेचने से 9,000 करोड़ रुपये के एकमुश्त लाभ से कंपनी को यह बढ़ावा मिला है. हालांकि, आरआईएल की नेट सेल्स पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 2,31,784 करोड़ रुपए के मुकाबले सालाना आधार पर 1 फीसदी घटकर 2,29,475.7 करोड़ रुपए रह सकती है.
केआईई का अनुमान है कि आरआईएल का एबिटडा सालाना आधार पर 15.4 फीसदी बढ़ेगा, जबकि ओ2सी, डिजिटल और रिटेल में 19-20 फीसदी की सालाना वृद्धि होगी, जिसकी भरपाई कमजोर ईएंडपी से होगी. इस बीच, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने आरआईएल के पैट में 32 फीसदी की वृद्धि के साथ लगभग 20,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद जताई है, साथ ही 15 फीसदी की वृद्धि के साथ 266100 करोड़ रुपए के रेवेन्यू का भी अनुमान लगाया है.
रिलायंस का मार्केट कैप
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, भारत की सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 20.23 लाख करोड़ रुपए से अधिक है. कुछ समय तक कंसोलिडेशन की स्थिति में रहने के बाद, इस वित्तीय वर्ष में कंपनी के शेयरों की कीमतों में साल-दर-साल आधार पर 22 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. शुक्रवार को, आरआईएल के शेयर बीएसई पर 1.47% की गिरावट के साथ 1494.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जो अपने 52-हफ्तों के उच्चतम स्तर 1,605.73 रुपए से 7 फीसदी कम है.