कुरुद: बरारी क्षेत्र से भटका मखना हाथी भखारा तहसील में पहुंचा, दो युवकों पर किया हमला…अस्पताल में भर्ती

धमतरी: जिले के बरारी-लहसुनवाही क्षेत्र में लंबे समय से ठहरा हुआ मखना हाथी शुक्रवार सुबह अचानक कुरुद ब्लॉक की भखारा तहसील के राजस्व क्षेत्र में पहुंच गया. हाथी के आगमन से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही डीएफओ, कुरुद एसडीएम, भखारा तहसीलदार व पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम हाथी का लगातार पीछा कर रही थी.

युवक पर किया जानलेवा हमला

ग्राम भेंड्रा निवासी मिथिलेश साहू (24 वर्ष) और तेजराम यादव (30 वर्ष) सुबह 7 बजे बाइक से रींवागहन काम पर जा रहे थे. जैसे ही वे राधास्वामी सत्संग भवन के पास पहुंचे, सामने से हाथी आ गया. डर के मारे दोनों युवक नाले में कूद गए. तेजराम किसी तरह भाग निकला, लेकिन मिथिलेश नाले में ही फंस गया. हाथी ने लगभग 500 मीटर पीछा कर मिथिलेश को सूंड से पकड़कर पटक दिया और सिर व पीठ पर पैरों से कुचलने की कोशिश की.

सौभाग्य से नाले में कीचड़ होने के कारण मिथिलेश का सिर और चेस्ट उसमें धंस गए, जिससे वह गंभीर चोटों से बच गया. यदि जमीन ठोस होती, तो उसकी जान जा सकती थी. घायल मिथिलेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसके पिता बुधराम ने बताया कि कीचड़ की वजह से ही बेटे की जान बच पाई.

गांव-गांव भटकता हुआ हाथी हाईवे तक पहुंचा

बताया जा रहा है कि यह मखना हाथी गरियाबंद क्षेत्र से होते हुए मगरलोड, सिंगपुर के रास्ते धमतरी रेंज में पहुंचा था और बरारी क्षेत्र में कई दिनों से विचरण कर रहा था. गुरुवार रात वह भटक गया और शुक्रवार को भेंड्रा, रींवागहन, डोमा, खमरिया, बगदेही होते हुए छाती गांव पार कर रात 10 बजे के करीब नेशनल हाईवे डांडेसरा पहुंच गया. वन विभाग की टीम लगातार हाथी की निगरानी कर रही है और उसे आबादी क्षेत्र से सुरक्षित जंगल की ओर ले जाने के प्रयास में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement