मजदूर बॉयफ्रेंड बोला- चलोगी मेरे साथ? शादी के 15 दिन बाद दूल्हे को छोड़ भाग गई दुल्हन

मैं तुमसे प्यार करती हूं. तुम नहीं मिले तो मर जाऊंगी… बस इतना सुनते ही बॉयफ्रेंड अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने उसके ससुराल पहुंचा. फिर दोनों चोरी छिपे वहां से भाग गए. दुल्हन के ससुराल ने इसकी सूचना उसके मायके वालों को दी. आरोप है कि दुल्हन के माता-पिता अब उसे और उसके प्रेमी को जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं. रोते-बिलखते दुल्हनिया अपने बॉयफ्रेंड संग पुलिस के पास पहुंची. बोली- साहब, हमें सुरक्षा दो. नहीं तो मम्मी-पापा दोनों को मार डालेंगे.

Advertisement

मामला आंध्र प्रदेश के कोप्पल का है. जानकारी के मुताबिक, दुल्हन के पिता का बैंगलुरु में ठेकेदारी का काम है. वहां एक मजदूर उनके लिए प्लास्टर का काम करता था. दुल्हन उसी से प्यार करती है. मगर दुल्हन के माता-पिता को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने बेटी की शादी कहीं और करवा दी. दुल्हन यहां घुट-घुटकर दिन काट रही थी. उसने बॉयफ्रेंड से कहा- मुझे यहां से ले जाओ. अगर तुम्हारे साथ नहीं रही तो आत्महत्या कर लूंगी.

बॉयफ्रेंड भी उसकी बात मान गया. फिर दुल्हन उसके साथ भाग गई. दुल्हन के माता-पिता अब दोनों को ढूंढ रहे हैं. एसपी को दुल्हन ने बताया- हम जीना चाहते हैं. हमीरा रक्षा कीजिए. मेरी जबरन शादी करवाई गई थी. युवक का नाम वेंकटेश है. वो दुल्हन के पिता के यहां प्लास्टर का काम करता था. दुल्हन इसी से शादी करना चाहती है.

जबरन करवा दी शादी

दुल्हन ने कहा- सर मैंने पापा से कहा भी था कि मैं वेंकटेश से शादी करना चाहती हूं. मगर वो मुझे जबरन गांव ले गए. वहां किसी और से शादी करवा दी. मैं इस शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं थी.

एसपी ऑफिस में है कपल

यह जोड़ा फिलहाल कोप्पल एसपी ऑफिस में रह रहा है. उन्होंने एसपी से कहा है कि जब तक उन्हें सुरक्षा नहीं मिल जाती, वे कहीं नहीं जाएंगे. अब देखना होगा कि कोप्पल पुलिस इस जोड़े को साथ रहने की इजाजत देती है या नहीं और उन्हें किस तरह की सुरक्षा मुहैया कराती है.

Advertisements