बिहार के पुरूष शिक्षकों के ‘ट्रांसफर’ को लेकर ACS एस.सिद्धार्थ का बड़ा बयान, जानें क्या कहा…

Bihar: शिक्षा विभाग ने पुरूष शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर स्थिति स्पष्ट किया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने साफ किया है कि वे किसी बात को छुपाना नहीं चाहते हैं. इसलिए किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं. वे शिक्षा की बात हर शनिवार कार्यक्रम में बोल रहे थे.

Advertisement

शिक्षा की बात-हर शनिवार कार्यक्रम में एक महिला शिक्षक मुस्कान का सवाल था. उनका कहना ता कि शिवहर जिला से हाल ही में उनका स्थानांतरण गृह जिला बेगूसराय में हुआ है. लेकिन मुझे अभी तक विद्यालय अलॉट नहीं हुआ है. विभिन्न शिक्षकों के द्वारा, विभिन्न चैनलों से जो जानकारी प्राप्त हो रही उससे मैं विचलित हूं. इस पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि हम लोगों ने 80000 शिक्षकों का ट्रांसफर किए हैं. एक से छह क्लास वाले स्कूल में सभी का स्थानांतरण कर दिया है, विद्यालय भी अलॉट कर दिया है. सिर्फ 34 लोगों का विद्यालय अलॉट नहीं हुआ है. गलती से उन सभी का छूट गया है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूल अलॉट करना था, इनबॉक्स में कुछ छूट गया था, जिसको हम लोगों ने खोज कर निकाला है. जल्दी ही 34 का कर देंगे. अधिकांश ने स्कूल जॉइन कर लिया है, लेकिन कुछ लोगों ने ज्वाइन नहीं किया है. जबकि 30 जून तक का ही समय था . विभाग इसकी समीक्षा के करेगा कि कितने लोग ऐसे हैं जिन्होंने ज्वाइन नहीं किया, अगर आप ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं तो नहीं करें.

सातवें चरण में दूरी वाले महिला शिक्षकों का था. 1 से 5 तक वाले शिक्षिका बहुत पैनिक हो रहे हैं,पैनिक होने की जरूरत नहीं है. सातवें चरण में पुरुष शिक्षकों का क्या होगा ? यह भी सवाल है. इसमें बता दें कि जिन जिलों में टीचर ज्यादा हैं वहां के जो पुरुष शिक्षक हैं, उन्हें दूसरे जिलों में शिफ्ट करेंगे. ऐसे भी जिले हैं जहां 13 बच्चों पर एक शिक्षक हैं, ऐसे भी जिले हैं जहां 44 बच्चों पर एक शिक्षक है. इसको सामान्य करना भी एक चैलेंज है. हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि जहां पर टीचर ज्यादा हैं और जहां पर कम हैं, उसको बराबर किया जाय यदि पुरुष शिक्षकों ने वहां पर अडॉप्ट किया है तो हम उन लोगों को ट्रांसफर करेंगे.

उन्होंने कहा कि पुरुष शिक्षकों को भी हमने नहीं छोड़ा है. हम लोग इस पर एक्सरसाइज कर रहे हैं .कोई बात हम छुपा कर रखना नहीं चाहते हैं .हमने सारी बात बता दिया है. किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Advertisements