जबलपुर। साबुन की थोक खरीदारी के नाम पर जबलपुर के एक व्यापारी से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। व्यापारी ने इंदौर की एक कंपनी से 900 पेटी साबुन का ऑर्डर दिया था और इसके बदले 15 लाख रुपये एडवांस भी जमा कर दिए। लेकिन न तो माल आया और न ही पैसा वापस मिला। अब व्यापारी की शिकायत पर माढ़ोताल पुलिस ने इंदौर स्थित कंपनी के दोनों संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
15 लाख रुपये में हुआ था साबुन का सौदा
जानकारी के अनुसार, माढ़ोताल क्षेत्र में रहने वाले आदित्य महेश्वरी, ‘बंग डिस्ट्रीब्यूटर’ नाम से फर्म चलाते हैं। वे कटंगी बायपास पर कास्मेटिक और खाद्य सामग्री का थोक व्यापार करते हैं।
18 अक्टूबर 2024 को उन्होंने इंदौर की ट्रांसकेट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के डायरेक्टर अतुल पाल और राम साहू से संपर्क किया। दोनों के साथ 40 रुपये प्रति साबुन की दर से 900 पेटियों का सौदा तय हुआ। सौदे के अनुसार, आदित्य ने एडवांस में ₹15,00,000 रुपये कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिए।
न माल मिला, न पैसा लौटा
सौदा तय होने के कई दिन बाद तक जब माल नहीं आया, तो आदित्य ने कंपनी से संपर्क करना शुरू किया। शुरुआत में कंपनी के डायरेक्टर सामान भेजने का आश्वासन देते रहे, लेकिन फिर टालमटोल करने लगे। जब व्यापारी ने पैसे वापस करने की मांग की तो उन्होंने बहानेबाज़ी शुरू कर दी। कुछ समय बाद उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया और पूरी तरह संपर्क से बाहर हो गए।
आखिरकार व्यापारी पहुंचा थाने
कंपनी के इस व्यवहार से परेशान होकर आदित्य ने माढ़ोताल थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद इंदौर की ट्रांसकेट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों अतुल पाल और राम साहू के खिलाफ IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।