Uttar Pradesh: मोटरसाइकिल से बंटी-बबली की बिहार में तस्करी, 7 पेटी के साथ तस्कर गिरफ्तार

यूपी के बलिया में अवैध शराब की तस्करी रुकने का नाम नही ले रहा है. नरही थाना की पुलिस ने 7 पेटी बंटी-बबली देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तस्कर मोटरसाइकिल से बिहार में शराब तस्करी कर रहा था. पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

नरही थाने की पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर के सूचना पर उजियार गंगा घाट बहद, ग्राम उजियार से अभियुक्त विवेक चौधरी पुत्र अर्जुन चौधरी निवासी कालीघाट सरायकोटा थाना नरही को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद 01 मोटर साइकिल को MV एक्ट के तहत सीज कर दिया है.

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements
Advertisement