Uttar Pradesh: अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या, पति-पत्नी गिरफ्तार

यूपी के फतेहपुर जिले के बकेवर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना बिन्दकी /बकेवर सीमा पर बीते दिनों मिले सिर कटे नरकंकाल की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी, आरी, मृतक की मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि 9 जुलाई को रिंध नदी के किनारे एक अज्ञात कंकाल मिलने की सूचना मिली थी. सोशल मीडिया और स्थानीय प्रयासों से मृतक की पहचान राहुल पटेल (32) निवासी कसियापुर थाना जाफरगंज के रूप में हुई.

जांच में सामने आया कि आरोपी रामभवन (40) और उसकी पत्नी सरिता (38) ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। सरिता और राहुल पटेल के बीच अवैध संबंध चल रहे थे और फोन पर राहुल से बात करती थी तभी रामभवन ने देख लिया था , जो रामभवन को नागवार लगा. 2 जुलाई की रात सरिता ने राहुल को घर बुलाया, जहां रामभवन ने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. शव को मोटरसाइकिल से रिंद नदी किनारे ले जाकर जला दिया गया और सिर गंडासे से काटकर दूसरी जगह फेंक दिया.

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रस्सी, हंसिया, आरी, मृतक की मोटरसाइकिल के कटे हुए पुर्जे, टूटा मोबाइल, चश्मा, बेल्ट और बाल आदि भी बरामद किए हैं, और पुलिस ने बताया दोनों पति पत्नी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना बकेवर के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर लाल श्रीवास्तव सहित पांच सदस्य शामिल रहे। मामले का खुलासा होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

 

 

Advertisements
Advertisement