उदयपुर: जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर संपत्ति संबंधी अपराधों में वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सायरा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और गिर्वा वृत्त के वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने दो अलग-अलग मामलों में वांछित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपये के चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात और एक लूटी गई बंदूक बरामद की है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पुनाराम पिता ओगा गमेती (निवासी वागुणी, सायरा, उदयपुर), सोहन पिता सोपा गमेती (उम्र 35 साल, निवासी रावछ, सायरा, उदयपुर), टीलाराम उर्फ टीला पिता बाबुलाल गमेती (उम्र 34 साल, निवासी रावछ, सायरा, उदयपुर), सूरज कुमार पिता हुरमाराम गमेती (उम्र 19 साल, निवासी रावछ, सायरा, उदयपुर) और आशाराम पिता कलाराम गमेती (उम्र 21 साल, निवासी रावछ, सायरा, उदयपुर) शामिल हैं. इन सभी को केंद्रीय कारागृह उदयपुर से प्रोडक्शन वारंट के जरिए प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के अनुसार, थाना सायरा में दर्ज प्रकरण संख्या 71/2025 (धारा 305ए, 189(2) बीएनएस) में ये आरोपी मन्दार गांव से प्रार्थी थानाराम के घर से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात के मामले में वांछित थे. वहीं, प्रकरण संख्या 102/2025 (धारा 309(6), 331(6) बीएनएस) में वे प्रार्थी सोहन राम (निवासी वाटों का गुड़ा) के घर से लूटी गई बंदूक के मामले में फरार चल रहे थे. पुलिस ने दोनों मामलों में चोरी किए गए जेवरात और लूटी गई बंदूक को आरोपियों के पास से बरामद कर लिया है.
फिलहाल, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है. पुलिस को उम्मीद है कि इन गिरफ्तारियों से संपत्ति संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी.