उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में अवैध संबंधों के साथ में पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था कुल्हाड़ी के हमले मेंr गंभीर रूप से घायल ग्राम पंचायत रतनपुर निवासी अनीशा (30) की ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई. अनीशा का बीते 11 दिन से ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज चल रहा था. क्षेत्रीय ग्रामीणों के मुताबिक पति अपनी पत्नी पर शक करता था शक की वजह से ही उसने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था.
अनीशा के पति शरीफ ने अवैध संबंधों के शक में 29 जून को उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. कुल्हाड़ी सीधे सिर में लगने से अनीशा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती करवाया था. वहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंंटर लखनऊ रेफर कर दिया था। वहां उनका इलाज जारी था. इलाज के दौरान घायल अनीशा की मृत्यु हो गई.
बौंडी थाना प्रभारी टीएन मौर्य ने बताया कि आरोपी पति शरीफ को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. अब धाराओं में वृद्धि की जाएगी.