GPM: घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश: पुलिस ने नाबालिग समेत 3 को किया गिरफ्तार, 4 लाख का माल बरामद

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के मड़ना डिपो क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में तीन आरोपियों, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है, सभी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 4 लाख रुपये मूल्य के चोरी के सामान, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, मोबाइल फोन और डीवीआर को बरामद किया है.

Advertisement

पिछले कुछ महीनों से मड़ना डिपो क्षेत्र में चोरी की वारदातों ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी थी. इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देश पर जांच शुरू की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल और एसडीओपी श्याम सिदार के मार्गदर्शन में साइबर सेल की टीम ने तकनीकी विश्लेषण और संदिग्धों की निगरानी के जरिए मामले को सुलझाया.

पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलासा किया। पहला मामला 5-6 जुलाई की रात फजल इलाही के घर में हुई चोरी का है, जिसमें 2.20 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी हुई थी. दूसरा मामला 5-6 मई की रात मड़ना डिपो क्षेत्र में हुई एक अन्य चोरी से संबंधित है.

सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी डेटा और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने नवीन जायसवाल (22 वर्ष), दुर्गेश रजक (19 वर्ष) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। नवीन जायसवाल के पास से सोने के आभूषण, दो मोबाइल और दो डीवीआर बरामद हुए. दुर्गेश रजक से 1000 रुपये नकद और चोरी की रकम से खरीदा गया एक एप्पल मोबाइल जब्त किया गया। नाबालिग के कब्जे से भी सोने के आभूषण और मोबाइल फोन बरामद किए गए.

इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, आरक्षक चौपाल कश्यप, राजेश शर्मा और इंद्रपाल आर्मो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा और उप निरीक्षक रामनिवास राठौर ने भी जांच को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश में जुटी है.

 

Advertisements