रायबरेली: गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में रायबरेली रोड पर गन्ना काटा मैदान के पास शनिवार सुबह एक 19 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पानी मे पड़ा मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. शव की पहचान शिवानी पुत्री राजू, निवासी लालू का पुरवा, मजरे सतांव के रूप में हुई है. परिजन और ग्रामीण इस घटना से स्तब्ध हैं.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शिवानी अपने परिवार की सबसे बड़ी संतान थी. ग्रामीणों के अनुसार घटना की रात शिवानी अपनी बहन व पिता के साथ घर पर थी, क्योंकि उसकी माँ किसी पारिवारिक कार्य से मायके गई हुई थी. सुबह शिवानी गायब मिली तो खोजबीन शुरू की गई।थोड़ी देर बाद घर से करीब पचास फिट दूर एक घर के बेसमेन्ट के बगल मे भरे पानी में उसका शव पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस को सूचित किया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए गये, पुलिस अधिकारी प्रथम दृष्टया इसे संदिग्ध मानते हुए हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं. शिवानी की मौत से परिवार सदमे में है। गांव के लोगों का कहना है कि शिवानी शांत स्वभाव की लड़की थी और घर के कार्यों में हाथ बंटाया करती थी। पिता राजू का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने किसी से रंजिश की बात से इनकार किया है,
पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की गहन जांच की जा रही है.