Madhya Pradesh Latest News: मध्य प्रदेश के रीवा में लगातार हो रही बारिश के कारण एयरपोर्ट की दीवार एक बार फिर ढह गई है, जिससे इसके निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. यह दूसरी बार है जब एयरपोर्ट की दीवार गिरी है. पिछले साल भी बारिश के दौरान ऐसी ही घटना हुई थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जो घटिया निर्माण की पोल खोल रहा है. बता दें कि एयरपोर्ट का उद्घाटन 10 महीने पहले हुआ था, और अब इसकी बाउंड्री वाल ढह गई है.
बारिश में फिर गिरी रीवा एयरपोर्ट की दीवार
दरअसल, मध्य प्रदेश में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते कई जगहों पर बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. इसी बीच रीवा एयरपोर्ट का हाल भी बेहाल हो गया है. क्योंकि जिस एयरपोर्ट का 10 महीने पहले उद्घाटन हुआ था, उसकी दीवार लगातार बारिश के कारण ढह गई है. यह घटना निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. पिछले साल भी बारिश के दौरान यही दीवार ढह गई थी, लेकिन सुधार के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए थे. अब एक बार फिर यही घटना हुई है, जिससे निर्माण पर सवाल उठ रहे हैं.
मध्य प्रदेश में भयंकर बारिश
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. रीवा में 9 घंटे में करीब ढाई इंच बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही भारी बारिश के कारण कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. वहीं, रीवा में भारी बारिश के कारण घरों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बाणसागर डैम के 2 गेट खोले गए
पिछले 24 घंटों में शहडोल जिले के ब्याहारी क्षेत्र में सबसे अधिक 10 इंच बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश के कारण बाणसागर बांध का जलस्तर 339.13 मीटर तक पहुंच गया है, जिसके चलते बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं.