समस्तीपुर के विभूतिपुर होटल में रोमांस, बाहर परिजनों का कहर– प्रेमी युगल की बीच सड़क पर हुई पिटाई!

बिहार समस्तीपुर से पंकज बाबा की रिपोर्ट: जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी जोड़ा गांव से निकलकर चुपचाप एक होटल में जा पहुंचा. लेकिन उन्हें भनक नहीं थी कि बाहर कोई उनका इंतजार कर रहा है– और वो भी कोई और नहीं बल्कि लड़की के गुस्से से भरे परिजन!

मामला तब गरमा गया जब प्रेमी युगल होटल से बाहर निकला. जैसे ही दोनों बाहर आए, परिजनों ने उन्हें घेर लिया। पहले कुछ सवाल-जवाब हुए, लेकिन बात वहीं नहीं रुकी. लड़की के परिजनों का गुस्सा इस कदर फूटा कि मौके पर ही थप्पड़ों की बारिश शुरू हो गई. लड़का हो या लड़की– किसी को भी नहीं बख्शा गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो होटल से बाहर निकलते समय जब लोगों ने पूछा कि दोनों होटल में क्या कर रहे थे, तो जवाब मिला – “हम तो बस खाना खाने आए थे. ” लेकिन परिजनों को यह बात हजम नहीं हुई. इसके बाद जो हुआ, वो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया.

वहीं इस घटना की भनक लगते ही आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। कई लोगों ने मोबाइल कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. कुछ समझदार लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर वहां से रवाना किया। हालांकि होटल के आसपास अब भी लोग यही चर्चा कर रहे हैं कि आखिर इस “खाना खाने” की आड़ में क्या हो रहा था. इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कई लोग इसे “मॉडर्न लव का नतीजा” बता रहे हैं, तो कुछ इसे पारिवारिक निगरानी की कमी कह रहे हैं. वहीं, कुछ ग्रामीणों ने ऐसे होटलों पर सवाल उठाए हैं जो बिना सही पहचान के कमरा उपलब्ध करवा देते हैं.

Advertisements
Advertisement