Jabalpur Railway News: मध्य प्रदेश के में जबलपुर-इटारसी रेलखंड पर पवन एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में गंदगी और खराब खाना मिलने से रेलवे अधिकारियों ने गहरी नाराजगी जताई है. शुक्रवार को जबलपुर से पिपरिया जा रही पवन एक्सप्रेस (Train No. 11062) में स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट वेद प्रकाश सागर ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दौरान पेंट्रीकार में यात्रियों को परोसे जा रहे समोसे खुले में रखे मिले, वहीं कोल्ड ड्रिंक की बोतलें भी संदिग्ध हालत में पाई गईं. खाने-पीने की चीजों को जिस तरह से रखा गया था, वह साफ-सफाई के नियमों का बिल्कुल भी पालन नहीं करता था.
वहीं उन्होंने कहा कि यहां खराब क्वालिटी वाला बन रहा खाना यात्रियों की सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है. इसके अलावा, समोसे भी खुले में रखे, इसमें इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री भी साफ सुथरी नहीं थी. इससे खाद्य सुरक्षा नियमों का सीधा उल्लंघन हुआ है. इस जांच के दौरान कोल्ड ड्रिंक की बोतलों की जांच की गई तो उसमें भी खामी देखने को मिली है. मजिस्ट्रेट ने तुरंत सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भिजवा दिया, ताकि पता चल सकते कि यात्रियों को जो खाद्य पदार्थ दिए जा रहे हैं, उनमें कोई से कोई हानिकारक तो नहीं है.
टिकटों की जांच की गई
इसके अलावा, रेलवे मजिस्ट्रेट वेद प्रकाश सागर ट्रेन में बिना टिकट या वैध टिकट नहीं तो उनकी भी जांच की. इस दौरान उन्होंने पूरी टीम के साथ ट्रेन में टिकट चेक किए. इस कार्रवाई के दौरान ट्रेन से बिना टिकट और गड़बड़ टिकट करने वाले यात्रियों से लगभघ 47 हजार रुपए का जुर्माना बसूला है. इससे साफ पता चलता है, कि जबलपुर और इटारसी रेलखंड पर रेलवे विभाग की तरफ से काफी सख्ती बरती जा रही है.
लाखों का जुर्माना बसूला
वहीं पिपरिया स्टेशन पर एक विशेष कैंप कोर्ट भी आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे से जुड़े कम से कम 250 मामलों को निपटाया गया है. इस दौरान बिना टिकट यात्रा, टिकट में गड़बड़झाला और जुर्माना न भरने जैसे मामले बताए जा रहे हैं. इस दौरान लगभग 2,16,500 रुपए बतौर जुर्माना वसूली गई है. वहीं उन्होंने ऐसे मामलों को जल्द निपटाने के लिए आदेश भी दिए. इस कार्रवाई के दौरान यात्रियों को हिदायते भी दी गई हैं. कि बिना टिकट यात्रा करना या फिर फर्जी टिकट से यात्रा करना सही नहीं है.