चीनी में एक शख्स ने अपने साथ काम करने वाले सहकर्मी, जो उसका दोस्त था, उसकी सच्चाई जानने के लिए उसे एक ‘ट्रुथ सिरम’ पिला दिया. क्योंकि वह जानना चाहता था कि आखिर उसका वर्क प्लान क्या है, जिससे वो हमेशा आगे रहता है. ऐसा करने के चक्कर में उसके दोस्त की तबीयत बिगड़ गई.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह सब तब शुरू हुई जब शंघाई के ली नाम के एक व्यक्ति को एक व्यापारिक यात्रा के दौरान सड़क किनारे एक विक्रेता ने तथाकथित ‘ट्रुथ सीरम’ बेचता मिला. विक्रेता ने दावा किया कि बस इसकी कुछ बूंदें ही लोगों को सच बोलने पर. मजबूर कर देगी.
संघाई में एक शख्स बेच रहा था सच्चाई पता करने वाला ‘ट्रुथ सीरम’
यह बात ली को बहुत पसंद आई और उन्होंने इसके प्रभावों को परखने के लिए एक आइडिया सूझा. उसने इसे अपने साथ काम करने वाले एक सहकर्मी पर आजमाने की सोची. अपने सहयोगी वांग को उसने इस टेस्ट के सबजेक्ट के रूप में चुना, जिसका उद्देश्य सीरम के माध्यम से वांग की वर्क प्लानिंग क्या है, ये जानना था.
दोस्त के ड्रिंक में मिला देता था ‘ट्रुथ सीरम’
29 अगस्त, 2022 को, ज़ुहुई जिले में एक डिनर के दौरान, ली ने चुपके से वांग के ड्रिंक में “ट्रुथ सीरम” मिला दिया.परिणामस्वरूप, वांग को चक्कर आने लगा और उसके होश-हवाश खोने लगे. इस कारण उन्हें 30 और 31 अगस्त को चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी.
13 अक्टूबर, 2022 को यांग्पू जिले में एक और डिनर के दौरान, ली ने यही हरकत दोहराई और एक बार फिर बीयर में वही पदार्थ मिला दिया वांग को फिर से चक्कर आने और उल्टी होने लगी.
तीसरी और अंतिम घटना 6 नवंबर, 2022 को घटी. जब वांग, अभी भी खतरे से अनजान ली के साथ डिनर पर था. जब वांग कुछ देर के लिए इधर-उधर देख रहा था , तो ली ने मौके का फायदा उठाते हुए उसके ड्रिंक में ‘ट्रूथ सीरम’ मिला दिया. फिर वांग को धोखे से उसे पीने के लिए मजबूर कर दिया.
तीसरी बार सीरम पिलाने पर बता चली चालबाजी
इसके तुरंत बाद, वांग को चक्कर आने लगा और वह बेहोश हो गया. इस वजह से फिर उसे अगले दिन अस्पताल जाना पड़ा. इस तीसरी घटना के बाद ही वांग को संदेह होने लगा कि कुछ गड़बड़ है, तथा उसे याद आया कि पिछले दो भोजनों के बाद भी उसे इसी प्रकार के लक्षण अनुभव हुए थे.
जांच में सीरम में पाया गया दो शक्तिशाली ड्रग्स
मेडिकल टेस्ट के बाद, वांग के यूरीन और बाल के नमूनों में क्लोनाजेपम और जाइलाजिन नाम के दो साइकोट्रोपिक ड्रग्स पाए गए जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम को शून्य करने की क्षमता रखते हैं. क्लोनाजेपम को राष्ट्रीय नियमों के तहत द्वितीय श्रेणी की साइकोट्रोपिक ड्रग्स के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जिसमें औषधीय और अवैध दोनों प्रकार के गुण मौजूद हैं.
आरोपी ने ‘ट्रूथ सीरम’ के नाम पर ड्रग्स देने की बात कबूल की
बाद की जांच से पता चला कि ली द्वारा दिए गए तथाकथित ‘ट्रूथ सीरम’ में क्लोनाजेपम और जाइलाजिन दोनों ड्रग्स मौजूद थे. इसके बाद ली पर मुकदमा चला. ली ने वांग को ‘ट्रूथ सीरम’ देने के सभी तीन मामलों में पूरी तरह से अपनी सहभागिता को कबूल कर लिया.
तीन साल जेल की मिली सजा
हाल ही में, शंघाई जिंगान जिला पीपुल्स कोर्ट ने ली को धोखे से नशीली दवा देने के आरोप में दोषी पाया. अब उसे तीन वर्ष और तीन महीने की जेल की सजा सुनाई गई तथा 10,000 युआन (1,400 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया गया.