सुपौल पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि, 25 हजार का इनामी कुख्यात सनकी राजा गिरफ्तार

Bihar: सुपौल पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है. आपको बता दें कि टाप-10 की सूची में शामिल 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अपराधियों व जिले के टाप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सुपौल पुलिस द्वारा लगातार काम किया जा रहा है.

Advertisement

इसके लिए टेक्नीकल सेल के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम भी है, जिससे संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष भी हर टीम में शामिल रहेंगे. इसी बीच कल टीम को एक सफलता मिली है. टाप-10 सूची में शामिल जिले का इनामी अपराधी राजा यादव उर्फ सनकी राजा को गिरफ्तार किया गया है. इसके उपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है. यह त्रिवेणीगंज थाना के त्रिवेणीगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 17 का रहने वाला है. यह कुख्यात अपराधकर्मी है. यह लूट कांड में भी वांछित चल रहा था। यह पूर्व में आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास में जेल जा चुका है. इसकी गिरफ्तारी सहरसा से किया गया है. इस बहुत दिनों से ट्रैक किया जा रहा था. यह राज्य के बाहर था.

ऐसी सूचना मिली कि यह फिलहाल सहरसा में है, जिसके बाद टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. इसके विरुद्ध चार मामले दर्ज हैं. इसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. बांकि टाप-10 के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम द्वारा काम किया जा रहा है. इस मौके पर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष सहित अन्य मौजूद थे.

 

Advertisements