बलरामपुर: देहात कोतवाली बलरामपुर क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास से गुरुवार रात्रि चोरों ने 14 चक्का ट्रक ही गायब कर दिया था. मामले की मिली सूचना पर पुलिस ने मामले की खोजबीन के दौरान ट्रक को नेपाल में बेचने के लिए ले जाते समय चोर को ट्रक के साथ पकड़ा है.
शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि कोतवाली नगर में 11 जुलाई को वादी अमित प्रीतम सिंधी पुत्र प्रीतम प्रसाद सिंधी, निवासी इंडस्ट्रियल एरिया, धर्मपुर भगवतीगंज ने तहरीर देकर अवगत कराया था कि उसका ट्रक दिनांक 09/10 जुलाई की रात जय पेट्रोल पंप, फुलवरिया बाईपास के सामने से चोरी हो गया है.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी. आज शनिवार को प्रभारी निरीक्षक बृजनंद सिंह मय हमराह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे कि इसी दौरान जांच के दौरान प्रकाश में आए सुरेश सिंह पुत्र हरिराम सिंह निवासी शिवभारी, थाना ढेबरुआ, जनपद सिद्धार्थनगर को कोड़री पुल के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से चोरी गया ट्रक भी बरामद कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में सुरेश सिंह ने बताया कि वह इस ट्रक पर ड्राइवर गौतम गिरी के साथ खलासी का कार्य करता था. ड्राइवर के छुट्टी पर चले जाने के बाद उसने ट्रक की एक चाबी चुपके से रख ली थी. मौका पाकर उसने 10 जुलाई की रात ट्रक को जय पेट्रोल पंप से चोरी कर लिया.
आरोपी ने बताया कि उसका घर नेपाल बॉर्डर के निकट है और वह ट्रक को नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे न्यायालय भेज दिया गया है.