उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी जिनके ऊपर 12 जुलाई 2012 को जानलेवा हमला हुआ था जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी और नंदी गंभीर रूप से घायल हुए थे तब तत्कालीन सरकार की मुखिया मायावती ने इनका इलाज कराया इसके बाद यह स्वस्थ हुए और उसी के बाद से उनके मानने वाले लोग उनका पुनर्जन्म प्राप्ति दिवस प्रतिवर्ष मनाते आ रहे हैं इसी कड़ी में गाजीपुर में भी पुनर्जन्म प्रति कार्यक्रम का आयोजन वैश्य समाज के द्वारा किया गया जिसमें समाज के लोगों के द्वारा मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ के साथ ही रुद्राभिषेक वह अन्य धार्मिक क्रियाकलाप किया गया और नंद गोपाल नंदी के लंबी आयु की कामना की गई.
गाजीपुर जनपद के गोला घाट स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्री माननीय नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ जी का पुनःप्राप्त जन्मोत्सव समारोह अत्यंत श्रद्धा, सम्मान और भव्यता के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक संजय केसरी, जिला अध्यक्ष, वैश्य समाज उत्तर प्रदेश, रहे। उनके नेतृत्व में यह आयोजन एक सामाजिक एकता, वैश्य समाज की शक्ति और श्रद्धा का प्रतीक बनकर उभरा। कार्यक्रम में जनपद के गणमान्य नागरिकों, व्यापारी वर्ग, महिला प्रतिनिधियों, युवा वर्ग और समाजसेवियों की उपस्थिति रही. सभी ने नंदी जी के दीर्घायु, स्वस्थ जीवन और सामाजिक नेतृत्व के लिए मंगलकामनाएं प्रकट कीं.
विशेष आकर्षण में हनुमान चालीसा पाठ ,शिव स्तुति, रुद्राभिषेक ,पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलन, भजन कार्यक्रम शामिल रहे. प्रमुख वक्ताओं ने नंदी जी के संघर्षशील जीवन, सामाजिक योगदान और वैश्य समाज के उत्थान में निभाई गई भूमिका को सराहा। इस अवसर पर माया साहू, मीनू गुप्ता, रवि वर्मा, आरके गुप्ता ,वेद प्रकाश, सुनील मद्धेशिया, संसार गुप्ता, जयप्रकाश कसेरा, जी,लालजी गुप्ता, गुप्ता संजय कुमार गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, कुशाग्र गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, मीरा गुप्ता, मारकंडे प्रसाद गुप्ता, राजाराम पटवा, सुनील वर्मा,अमरनाथ गुप्ता, राधेश्याम केसरी, अटल केसरी,दीपक कुमार केसरी, और मुकेश केसरी ने अपनी सहभागिता की.