बिहार के नालंदा जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. नूरसराय थाना क्षेत्र की रहने वाली सुशीला कुमारी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में ए ग्रेड नर्स के पद पर कार्यरत थीं. जानकारी के अनुसार, सुशीला का सेवाकाल अब सिर्फ चार महीने शेष रह गया था.
घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 11:30 बजे की है. सुशीला अपने गांव में एक खेत देखने गई थीं. खेत से लौटते समय पहले से घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह मामला संपत्ति विवाद का प्रतीत हो रहा है.
नालंदा के डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि सुशीला का अपने ही परिवार के लोगों से जमीन को लेकर विवाद था. आशंका जताई जा रही है कि उसी विवाद में उनके ही परिवार के विरोधी पक्ष ने उनकी हत्या करवाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी गई है.