यूपी के बलिया में एक मासूम की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। परिवार में कोहराम मच गया। मासूम की मौत किसी के गले नही उतर रहा है. परिवार की आंखों में मासूम बच्चे का हस्ता-खेलता चेहरा और सामने उसका शव। मामला रेवती थाना क्षेत्र का है.
रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवती नगर निवासी एक मासूम बालक की मौत खेलते समय शौचालय टैंक में गिरने से हो गयी। वार्ड नम्बर सात के रहने वाले राकेश गुप्ता का तीन वर्षीय पुत्र शौर्य शनिवार की देर सायं घर के बाहर पड़ोसी हीरालाल के शौचालय टैंक में गिर गया. इस टैंक के ढक्कन को सफाई कराने के लिए खोला गया था. घटना से अनभिज्ञ परिवार के लोगो ने गुमशुदगी समझ कर काफी देर तक शौर्य की तलाश किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
टैंक में देखा गया तो शौर्य उसी में मृत पड़ा था। बालक की मौत से घर-परिवार में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.