महाराष्ट्र में सरकारी बस में नशे में धुत ड्राइवर-कंडक्टर, सांसत में फंसी 37 यात्रियों की जान

महाराष्ट्र राज्य परिवहन विभाग (ST) की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है. पंढरपुर से अकोट जा रही एसटी बस के चालक और कंडक्टर शराब के नशे में धुत पाए गए. यह घटना बीड़ जिले की है. दोनों के नशे में धुत होने की वजह से बस में सवार 37 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी.

घटना शनिवार की है जब MH-14-6140 नंबर की यह बस अकोट डिपो से वारकरी यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी. बस चालक संतोष रहाटे और कंडक्टर संतोष झालटे ने ड्यूटी के दौरान शराब पी रखी थी. रास्ते में जब बस बीड़ जिले की सीमा में पहुंची तो यात्रियों ने देखा कि चालक सही से बस नहीं चला पा रहा और कंडक्टर अपनी सीट पर ही लुढ़क रहा है.

आशंका होने पर यात्रियों ने बस रुकवाई और बीड़ परिवहन विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचित किया. तुरंत हरकत में आई पुलिस और ST प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर चालक और कंडक्टर को हिरासत में लिया. शुरुआती पूछताछ में दोनों ने शराब पीने की बात स्वीकार की. उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, और रिपोर्ट आने के बाद निलंबन और बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी.

बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस कई बार डिवाइडर से टकराने से बची, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.  यात्रियों ने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब यात्रियों ने मांग की है कि ऐसी लापरवाही पर Zero Tolerance Policy अपनाई जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए. राज्य परिवहन विभाग ने मामले की विस्तृत रिपोर्ट अकोला डिविजन को भेजने का निर्णय लिया है और जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisements
Advertisement