दरभंगा: भच्छी पंचायत में आरटीपीएस काउंटर चालू कराने की मांग, समाजसेवी कालीचरण यादव ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

दरभंगा: जिले के बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत भच्छी गांव में पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर चालू कराने की मांग को लेकर समाजसेवी एवं पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी कालीचरण यादव ने जिलाधिकारी और पंचायती राज पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. कालीचरण यादव ने बताया कि भच्छी पंचायत के पंचायत भवन में कई वर्षों से आरटीपीएस काउंटर बंद पड़ा है.

जिसके कारण ग्रामीण, बुजुर्ग, महिलाएं और छात्र-छात्राओं को जाति, आय, आवासीय, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, कन्या विवाह योजना, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी, दाखिल-खारिज, एलपीसी और अन्य जरूरी सेवाओं के लिए 10 किलोमीटर दूर प्रखंड या अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि विशेष रूप से गर्मी और लू के मौसम में यह दूरी तय करना ग्रामीणों के लिए बेहद मुश्किल हो जाता है, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है. कालीचरण यादव ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर कई बार अधिकारियों को पत्र सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

हालांकि, इस बार संबंधित अधिकारियों ने जल्द ही आरटीपीएस काउंटर चालू कराने का आश्वासन दिया है. इस मौके पर रंजीत कुमार यादव, राम प्रवेश यादव, रामाश्रय यादव समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Advertisements