सीधी: जिले में अवैध रेत के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है, इसी कड़ी में सीधी पुलिस ने एक और कार्रवाई करते हुए एक 407 वाहन को जब्त किया है. दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत का बताया जा रहा है, जहां गश्त के दौरान थाना प्रभारी सेमरिया को एक टाटा 407 वाहन (क्रमांक MP 53 ZE 3136) संदिग्ध अवस्था में मिला. जिसे रोककर जांच की गई, जांच के दौरान वाहन में रेत लोड पाई गई.
चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बाबूलाल कोल, पिता ललुआ कोल, उम्र 26 वर्ष, निवासी भेलकी, थाना जमोड़ी, जिला सीधी बताया. जब उससे वाहन में लोड रेत के वैध दस्तावेज (टीपी) मांगे गए, तो वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. प्रथम दृष्टया रेत अवैध रूप से भरी हुई पाई गई. वाहन में लोड रेत की अनुमानित कीमत ₹10,000 और वाहन की अनुमानित कीमत ₹10,00,000 कुल ₹11,10,000 के माल को मौके पर जब्त किया गया.
आरोपी चालक बाबूलाल कोल का कृत्य धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान व खनिज अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर उसके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है. सेमरिया थाना प्रभारी का कहना है कि अवैध रेत के विरुद्ध कार्रवाई जा रही है, आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.