कोरबा में चक्काजाम पर सख्ती: बिजली के लिए प्रदर्शन करने वाले 12 से ज्यादा ग्रामीणों पर केस दर्ज, यात्रियों को हुई थी भारी परेशानी

कोरबा: जिले के ग्राम पंचायत मदनपुर में पिछले 6 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे परेशान ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार शुक्रवार को फूट पड़ा. नाराज ग्रामीणों ने बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे पर उतरकर चक्काजाम कर दिया था. करीब आधा घंटे तक हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप रहा, जिससे सैकड़ों वाहन चारपहिया गाड़ियां, यात्री बसें और दोपहिया वाहन फंसे रहे. लंबा जाम लगने से परेशान यात्रियों ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया.

सूचना मिलते ही कटघोरा थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से बातचीत की. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि तत्काल नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा और बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी. इसके साथ ही यातायात बाधित होने और यात्रियों की शिकायतों के आधार पर कटघोरा पुलिस ने 12 से ज्यादा ग्रामीणों पर केस दर्ज किया है. उन पर सड़क जाम करने, यातायात बाधित करने और शांति भंग करने के आरोप लगाए गए हैं.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिजली की समस्या बार-बार सामने आती है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया. उनका कहना है कि केवल ट्रांसफॉर्मर बदलना काफी नहीं है. लगातार बिजली कटौती से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई, पानी की आपूर्ति और घरेलू कामकाज पर बुरा असर पड़ रहा है.

Advertisements