हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण 249 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं, जिनमें से 207 मंडी जिले में हैं. यह सड़कें भूस्खलन से सर्वाधिक प्रभावित हुई है. इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी. भारी बारिश के कारण मंडी से धर्मपुर (कोटली होकर) के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग- तीन (अटारी-लेह) भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है. मंडी के पंडोह बांध के पास कैची मोड़ पर शुक्रवार देर रात भूस्खलन होने से चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग के मंडी-कुल्लू खंड को करीब 10 घंटे तक बंद रखना पड़ा. इसके बाद वाहनों को कटौला-कामांद वैकल्पिक मार्ग से भेजा गया. जिससे इस रूट पर यातायात धीमा रहा है और गाड़ियों की लाइन लग गई.
अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ी से मलबा और पत्थर सड़क पर गिरने के कारण यातायात रोकना पड़ा जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में मलबा हटाकर करीब 10 घंटे बाद सड़क पर एक तरफ से यातायात बहाल किया गया. राज्य में 20 जून को मानसून आने के बाद से अब तक करीब 751 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, राज्य में 463 विद्युत ट्रांसफॉर्मर और 781 जल आपूर्ति योजनाएं बारिश और बाढ़ की वजह से बाधित हुई हैं.
कई जिलों में हो रही भारी बारिश
शुक्रवार शाम से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. मुरारी देवी में सबसे अधिक 126 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारीश की वजह से लोग परेशान हैं. भूस्खलन से रास्ते बंद होने पर स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पंडोह में 79 मिमी, स्लैपर में 67.7 मिमी, कोठी में 60.4 मिमी, मंडी में 53.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं जोगिंदरनगर में 53 मिमी, भुंतर में 47.6 मिमी, भराड़ी में 40 मिमी, नेरी में 34 मिमी बारिश हुई है.
आईएमडी का येलो अलर्ट जारी
सुंदरनगर, मुरारी देवी, भुंतर और कांगड़ा में गरज-चमक के साथ बारिश हुई जबकि नेरी, सिओबाग और कुकुमसेरी में 39 से 48 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. स्थानीय मौसम विभाग ने 10 जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश को लेकर 18 जुलाई तक के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य में अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 56 और सड़क हादसों में 36 लोगों की मौत हुई है, जबकि 172 लोग घायल हुए हैं और 33 लोग लापता हैं.
उत्तराखंड के कई जिलों में अलर्ट
उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल व पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन जिलों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने का भी अनुमान जताया है.
लोगों को दी गई ये सलाह
बारिश के बाद भूस्खलन के बढ़े खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है. पिछले दिनों में कई बार स्कूलों में छुट्टियां, यात्राओं पर रोक और भूस्खलन से रास्तों की बंदी जैसी स्थितियां सामने आई हैं. लोगों से अपील की गई है कि वो अनावश्यक यात्रा से बचें और विशेष रूप से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन संभावित स्थानों से दूरी बनाए रखें.