चंदौली: ज़िले के कंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोसवां गांव में शनिवार को खेत में काम कर रही चार महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया. इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गईं और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही हैं.
धान की रोपाई कर रहीं ये महिलाएं रोज़मर्रा की मजदूरी कर अपने घरों का पेट पालती थीं. हादसे की शिकार हुई निराशा देवी (40 वर्ष), सलेमपुर कला गांव (थाना सैयदराजा) की रहने वाली थीं और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करती थीं. वही घर की कमाऊ सदस्य थीं. उनके कंधों पर बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी थी. उनकी एक बेटी की शादी हो चुकी है, लेकिन अन्य बच्चे अभी छोटे हैं.
गांव वालों के अनुसार, बिजली गिरने की आवाज के साथ ही खेत में काम कर रहीं चारों महिलाएं ज़मीन पर गिर पड़ीं. निराशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टोनी (17), सोनी (30) और वंदना (25) बुरी तरह झुलस गईं. उन्हें आनन-फानन में चंदौली के कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है.
निराशा देवी की मौत से उनका परिवार गहरे सदमे में है. घर में कमाने वाली एकमात्र सदस्य के चले जाने से परिजनों पर आर्थिक संकट का साया गहराता जा रहा है. गांव में शोक की लहर है और प्रशासन से पीड़ित परिवारों को सहायता की मांग की जा रही है.