स्कूली छात्र ने क्लासमेट पर किया ब्लेड से हमला:गले और चेहरे पर आई चोटें, 

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सरकारी स्कूल में उस समय सन्नाटा छा गया, जब कक्षा 7वीं के एक छात्र ने अपने ही क्लासमेट पर ब्लेड से हमला कर दिया।

Advertisement1

घटना शनिवार सुबह स्कूल की छुट्टी के समय हुई। हमला करने वाला छात्र घटना के बाद मौके से फरार हो गया

रिसेस के दौरान हुई वारदात

घटना दादर माध्यमिक शाला की है। सुबह 7:30 बजे स्कूल शुरू हुआ था और 9:35 बजे रिसेस के समय, यह हमला स्कूल से सटी बांसबाड़ी नर्सरी में हुआ। शिक्षक सुशील कुमार ने बताया कि हमला करने वाला छात्र ब्लेड लेकर आया था और उसने सहपाठी के गले और चेहरे पर कई वार किए। इसके बाद वह तुरंत वहां से भाग गया।

पहले से चल रहा था आपसी विवाद

जानकारी के अनुसार, दोनों छात्रों के बीच पुराना झगड़ा चल रहा था। पीड़ित छात्र के परिजनों का कहना है कि इससे पहले भी आरोपी छात्र ने उनके बेटे से मारपीट और छेड़छाड़ की थी। वह अक्सर उसका छाता और अन्य सामान छीन लिया करता था।

घयल छात्र अस्पताल में भर्ती

हमले के बाद घायल छात्र को कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, चोटें गहरी तो हैं लेकिन जानलेवा नहीं।

पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी छात्र फरार

मानिकपुर चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस ने फरार छात्र की तलाश शुरू कर दी है। स्कूल प्रशासन ने भी घटना की पुष्टि की है और छात्र की पहचान कर ली गई है।

स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने विद्यालयों की सुरक्षा और बच्चों की मानसिक स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कैसे एक नाबालिग छात्र ब्लेड जैसे धारदार हथियार को स्कूल में लेकर आया, और कैसे उस पर पहले की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया—इन बिंदुओं पर अब प्रशासन से जवाब मांगा जा रहा है

Advertisements
Advertisement