बछड़े को कार से कुचलकर मारने का VIDEO:बिलासपुर में गाड़ी चढ़ाने के बाद भागा ड्राइवर

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दिल दलहा देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कार सवार ने एक बछड़े को अपनी गाड़ी से कुचल दिया। वहीं, गाय सड़क पर घायल पड़े बछड़े को चाटकर उठाती रही। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लोग कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मामला शुक्रवार का है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है।

Advertisement1

दरअसल, मामला जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां सड़क पर एक गाय और बछड़ा चल रहे थे। इसी दौरान एक कार आई। हालांकि जिस समय हादसा हुआ कार तेज रफ्तार में नहीं थी। ड्राइवर ने कार बछड़े पर चढ़ा दिया जिससे मौके पर ही बछड़े की मौत हो गई। सड़क पर खून ही खून बिखर गया।

मां से अलग होते ही हादसा

इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि बछड़ा अपनी मां गाय के साथ चल रहा था। कुछ देर के लिए वो अपनी मां से अलग हुआ। इसी बीच एक कार आई और बछड़े को कुचल दी। बछड़े की आवाज सुनकर गाय उसके पास पहुंची। उसे चाट-चाटकर उठाने की कोशिश करती रही। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर भी इस पल को देखकर भावुक हो गए।

Advertisements
Advertisement