तमिलनाडु में डीजल लेकर जा रही मालगाड़ी में लगी भयानक आग, कई फीट ऊंची उठी लपटें

चेन्नई पोर्ट से डीजल लेकर निकली एक मालगाड़ी में रविवार को थिरुवल्लूर के पास आग लग गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए और उसी दौरान आग भड़क उठी. घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

चार डिब्बों में भरा था डीजल

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में डीजल भरा हुआ था और आग की चपेट में आए चार डिब्बों को अलग करने के लिए बाकी के 48 डिब्बों को हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस हादसे के चलते चेन्नई-अरक्कोनम रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है.

प्रशासन ने की ट्रेन से दूर रहने की अपील

स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल के पास न जाएं, क्योंकि ट्रेन में अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ मौजूद है. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण ट्रेन का पटरी से उतरना है. राहत और बचाव कार्य जारी है, और किसी तरह की जनहानि की सूचना अब तक नहीं मिली है. स्थिति पर लगातार निगरानी रखी रही है.

Advertisements