सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर में महिला का फंदे से लटकता मिला शव, मचा कोहराम

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बगियागांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सरवर अली की 29 वर्षीय पत्नी सहाना खातून का शव रविवार सुबह घर के अंदर कमरे में बल्ली से रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लटकता मिला.

Advertisement1

घटना के समय महिला का पति छत पर सो रहा था। सहाना खातून के शव को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर जयसिंहपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक हीरालाल यादव पुलिस दल के साथ पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू की.

उपनिरीक्षक हीरालाल यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। रात में पति छत पर सो रहा था। ग्रामीणों और पुलिस के अनुसार, मृतका 4-5 माह की गर्भवती थी। उसके पीछे ढाई वर्षीय बेटा मोहम्मद हुसैन है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

पुलिस मामले की हर दिशा में जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement