मनमानी करोगे तो आकर ठीक कर देंगे’, बुलडोजर से मकान गिराया तो SDM पर भड़के बीजेपी विधायक

उत्तर प्रदेश के बांदा में बीजेपी के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार एक एसडीएम को फोन पर हड़काने का उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे वे बबेरू के एसडीएम वर्मा को आकार ठीक कर देने और नौकरी करना सिखा देने की बात कह रहे हैं.

यह पूरा मामला जनपद के बबेरू कस्बे का है जहां कल कॉपरेटिव सोसायटी के कैम्पस में बने एक पुराने मकान को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में कॉपरेटिव सोसायटी बुलडोजर से गिरवा दिया था. वह मकान गोलू पाण्डेय नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है, मकान ध्वस्तीकरण के बाद गोलू ने विधायक प्रकाश द्विवेदी से यह बात बताई थी जिसके बाद विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मौके पर पहुँच कर वहां से बबेरू एसडीएम को फोन किया और जमकर हड़काया.

मनमानी करेंगे तो हम आकर ठीक कर देंगे- बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक ने कहा कि किसी का मिशन पूरा करने अगर बबेरू आये हो तो अपनी आदत ठीक कर लो एक बार आग्रह करेंगे अनुरोध करेंगे और अगर मनमानी करेंगे तो हम आकर ठीक कर देंगे यह वादा है हमारा. विधायक ने कहा बता देना जिससे बताना हो नौकरी करना सिखा देंगे, आपको ये लिख कर ले लीजिए. विधायक की बातचीत का यह वीडियो इस समय जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. अभी कुछ दिनों पहले भी एक एसडीएम के साथ मारपीट व अभद्रता करने का विधायक पर आरोप लगा था.

एसडीएम ने बिना नोटिस के मकान पर बुलडोजर चलवा दिया- बीजेपी विधायक

वहीं बबेरू में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि गोलू पाण्डेय ने उन्हें फोन पर बताया कि एसडीएम और कॉपरेटिव समिति के द्वारा उसका घर गिराया जा रहा है. उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पहले इस समिति के अध्यक्ष थे कॉपरेटिव की कई दुकानें उसके भाई बंधुओं के नाम है. उनके द्वारा स्थानीय प्रशासन को बरगलाकर यह घर गिराया गया है, जबकि गृहस्वामी के पास मकान से सम्बंधित अभिलेख भी मौजूद हैं लेकिन एसडीएम रजत वर्मा और कॉपरेटिव के अधिकारियों ने आचानक बिना किसी नोटिस के मकान पर बुलडोजर चलवा दिया.

जिलाधिकारी को कुछ भी आता-जाता नहीं है- बीजेपी विधायक

उन्होंने आरोप लगया की उस समय पूरा परिवार घर पर था और ध्वस्तीकरण के वक्त घर गृहस्थी का सारा सामान भी मकान पर था. महिलाओं को महिला पुलिस के द्वारा कोतवाली भिजवा दिया गया. उन्होंने जिलाधिकारी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि जिलाधिकारी को कुछ भी आता-जाता नहीं है, जितना उनको अधीनस्थ समझा देंगे उस पर वो चलती हैं, जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Advertisements