अमेठी : भेटुआ क्षेत्र के टिकरी गांव में जमीन विवाद के चलते बुजुर्ग महिला सहित तीन लोगों पर चापड़ से हमला करने वाले आरोपी को अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया चापड़ भी बरामद हुआ है.
पुलिस के मुताबिक टिकरी गांव निवासी शेर बहादुर सिंह, उनकी पत्नी राजपति सिंह और पोते विष्णु प्रताप सिंह पर चापड़ से हमला किया गया था.घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अनुरुद्ध सिंह फरार हो गया था.पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की थी.
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अमेठी पुलिस को मुखबिर की सूचना पर आरोपी अनुरुद्ध सिंह पुत्र शिवमूर्ति सिंह (उम्र 32 वर्ष), निवासी ग्राम टिकरी को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसका पड़ोसी विष्णु प्रताप सिंह उर्फ शुभम उसे लगातार अपमानित करता था। इसी रंजिश में उसने विष्णु प्रताप, उसके नाना व नानी पर हमला किया था। आरोपी की निशानदेही पर गांव के बाहर बिजली के खंभे के पास से चापड़ बरामद किया गया है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 192/25 धारा 115(2), 351(3), 352, 109(1), 118(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विनय कुमार मिश्रा, कांस्टेबल संजय यादव व प्रमोद यादव शामिल रहे.