सहारनपुर की बेटियां नहीं हैं किसी से कम… डाक कांवड़ यात्रा में दिखा जुनून और जज्बा” डाक कावड़ के लिए बेमिसाल तैयारी

Uttar Pradesh: सहारनपुर में सावन माह के साथ ही कांवड़ यात्रा जोरों पर है. इस बार बेटियों का जोश कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है. शहर की बेटियां डाक कांवड़ लाने के लिए एक महीने से जमकर तैयारी कर रही हैं। वे हर सुबह 4 बजे उठकर रनिंग, एक्सरसाइज, वार्मअप और योग कर रही हैं। साथ ही, वे आपसी तालमेल से कांवड़ पकड़ने की कठिन प्रैक्टिस भी करती हैं. करीब 17-18 लड़कियों का यह मजबूत ग्रुप इस बार “गोरी डाक कांवड़” नाम से हरिद्वार से जल लाकर भूतेश्वर महादेव मंदिर, सहारनपुर में अर्पित करेगा। इनका लक्ष्य है – हरिद्वार से सिर्फ 3 घंटे में सहारनपुर पहुंचना और जिले की सबसे बेहतरीन डाक कांवड़ बनकर दिखाना।.

मानसी सैनी ने बताया,”हमारी यह तीसरी डाक कांवड़ है। हम चाहती हैं कि सहारनपुर की बेटियां हर क्षेत्र में टॉप करें. हमारा ग्रुप दिन-रात मेहनत कर रहा है. भोले बाबा से हमारी यही प्रार्थना है कि घर में सुख-शांति रहे और सभी की मनोकामनाएं पूरी हों.” प्रिया कश्यप कहती हैं,”हम एक महीने से तैयारी कर रहे हैं। हमारी डाक कांवड़ तूफानी होगी और सहारनपुर में बेस्ट मानी जाएगी। मेरी मन्नत है कि मुझे पुलिस में नौकरी मिले, मम्मी-पापा की उम्र लंबी हो और घर में हमेशा खुशी बनी रहे।” पल्लवी सैनी ने बताया,”हम हरिद्वार से डाक कांवड़ लाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। हमारा मकसद है कि हमारे घर में सुख-शांति बनी रहे और मुझे एक अच्छी सरकारी नौकरी मिले। यही मेरी सबसे बड़ी इच्छा है.”

सहारनपुर की ये बेटियां न सिर्फ शिवभक्ति में आगे हैं, बल्कि हर मोर्चे पर बेटों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. इस बार की डाक कांवड़ यात्रा में इनका उत्साह और समर्पण वाकई पूरे जिले के लिए गर्व की बात है.

 

Advertisements