अपराधियों पर SSP का शिकंजा: अयोध्या में अब तक खुल चुकी हैं 13 हिस्ट्रीशीट!

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या को अपराधमुक्त बनाने के लिए SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने अपराधियों के खिलाफ सख्त मोर्चा खोल रखा है. जिले में अपराधियों की बढ़ती करतूतों पर लगाम कसने के लिए अब तक 13 कुख्यात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है.

ताजा कार्रवाई में खण्डासा थाना पुलिस ने SSP के निर्देश पर दो शातिर अपराधियों — अंकित पाण्डेय और दीनानाथ — को दुराचारी घोषित करते हुए श्रेणी-अ की हिस्ट्रीशीट खोल दी है.

तीन थानों में दर्ज हैं मुकदमे:
अंकित पाण्डेय मंझनपुर निवासी है और उस पर रुदौली, इनायतनगर व खण्डासा थानों में चोरी और एससी/एसटी एक्ट समेत 5 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं मोहली निवासी दीनानाथ पर खण्डासा, इनायतनगर, रुदौली और रौनाही थानों में मारपीट, चोरी, शस्त्र और आबकारी अधिनियम के 12 मुकदमे दर्ज हैं.

SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने साफ कहा है कि अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने का मकसद उन पर कड़ी नजर रखना और अयोध्या को अपराधमुक्त बनाना है। लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई जारी है। जिले में जमानत पर रिहा अपराधियों पर खास निगरानी रखी जा रही है.

पुलिस की सख्ती से अपराधियों में मचा हड़कंप
लगातार पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा है। SSP ने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा और अपराध करने वालों की जगह सिर्फ जेल होगी.

रामनगरी में अपराध को नहीं मिलेगी जगह — SSP

Advertisements