बिजली कंपनी की लापरवाही से अंबिकापुर शहर के एक व्यक्ति की मौत हो गई। सदर रोड में बिजली तार से उलझकर गिर जाने के कारण उन्हें गंभीर चोट आई थी। रायपुर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना से जुड़ा सीसी कैमरे का फुटेज भी सामने आ गया है।
मामले में बिजली कंपनी के विरुद्ध पूर्व में ही अपराध पंजीकृत किया था। मौत के बाद पृथक से धाराएं जोड़ी जाएंगी। घटना दो जुलाई के भोर चार से पांच बजे की है। बौरीपारा निवासी सुरेश सोनी स्कूटी से खरसिया नाका की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सदर रोड कदम्मी चौक स्थित जयपुरी कुर्ती दुकान के सामने सड़क पर बिजली का टूटा हुआ तार लटक रहा था, जिसमें उलझने के कारण सुरेश सोनी सड़क पर गिर पड़े।
हादसे के बाद वे करीब एक घंटे तक अचेत अवस्था में सड़क पर पड़े रहे। बाद में मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से उन्हें तत्काल शासकीय अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें रायपुर रिफर किया गया। सिर में गंभीर चोट के कारण उनकी मौत हो गई।
बिजली कंपनी के खिलाफ एफआईआर
मृतक के भतीजे अभिषेक सोनी ने बताया कि उक्त हादसे का सीसीटीवी फुटेज उनके पास मौजूद है, जिसमें यह स्पष्ट दिख रहा है कि लटकता तार सड़क पर दुर्घटना का कारण बना। उन्होंने इस पूरे प्रकरण के लिए विद्युत विभाग की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मृतक के परिजनों की ओर से पहले से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 125 ए व 289 के तहत प्राथमिकी की है।
शहर का हाल बदहाल
बताते चलें कि अंबिकापुर शहर के कई क्षेत्रों में बिजली के तार असुरक्षित तरीके से लगे हुए हैं। कई स्थानों पर लटकते और झूलते तारों के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। कई ट्रांसफार्मर भी खुले हुए हैं। सुरक्षा उपायों की अनदेखी के कारण भविष्य में भी दुर्घटना हो सकती है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि पूर्व में ही प्रकरण में अपराध पंजीकृत किया गया है। घायल व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इस आधार पर अब आगे की कार्रवाई होगी।