-Ad-

ताला गांव में तनाव: आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी परिजनों का प्रदर्शन, बोले – “7 और शामिल थे!”

मैहर : जिले के ताला थाना क्षेत्र के ग्राम बदरखा में शिवनारायण तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया है.वहीं पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.शनिवार को परिजनों ने आरोपी के घर के सामने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Advertizement

मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा 5 वर्ष का बेटा और 6 वर्ष की बेटी है.शिवनारायण खेती-किसानी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे.उनके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। उनका भाई परिवार के साथ इंदौर में रहता है.परिजनों का कहना है कि उन्हें आरोपी के परिवार से जान का खतरा है.

 

परिवार की आजीविका और सुरक्षा को लेकर चिंतित परिजन आरोपी का मकान गिराने की मांग कर रहे हैं.मौके पर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और पुलिस बल तैनात रहे.आश्वासन पर माने परिजन

 

सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं थे.उसने बात करने पर तीन मांगों को रखा, जिसमें आरोपी के अवैध जमीन पर बने घर को गिरने की बात कही। हत्या की घटना सात से आठ लोगों के नाम शामिल करने और परिवार के भरन पोषण के लिए नौकरी की मांग की गई। कार्रवाई के आश्वासन के साथ परिजन ने अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए हैं.कल मृतक का अंतिम संस्कार होगा.

Advertisements