राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, मुंबई अटैक केस में सरकारी वकील उज्ज्वल निकम, शिक्षाविद् सी सदानंदन मास्टर और दिल्ली की इतिहासकार मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार देर रात जारी नोटिफिकेशन में बताया कि राष्ट्रपति ने चारों को राज्यसभा के लिए नामित किया है.
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के लिए नॉमिनेट हुए चारों सदस्यों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कानूनी क्षेत्र और संविधान के प्रति उज्ज्वल निकम के समर्पण को अनुकरणीय बताते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि वह न सिर्फ एक सफल वकील रहे हैं, बल्कि महत्वपूर्ण मामलों में न्याय दिलाने में भी सबसे आगे रहे हैं.
पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, ‘अपने पूरे कानूनी करियर के दौरान, उन्होंने हमेशा संवैधानिक मूल्यों को मज़बूत करने और आम नागरिकों के साथ हमेशा सम्मान के साथ व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए काम किया है. यह खुशी की बात है कि भारत के राष्ट्रपति ने उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. उनके संसदीय कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.’
राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर पीएम मोदी ने निकम से फोन पर भी बातचीत की है. इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ वकील ने बताया, ‘मुझे मनोनीत करने के लिए मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का शुक्रिया अदा करता हूं. जब मैं लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से मिला था, तो उन्होंने मुझ पर अपना भरोसा जताया था. कल पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझे मेरे नामांकन की जानकारी देने के लिए फोन किया.’
निकम से मराठी में बातचीत
निकम ने आगे कहा, ‘पीएम मोदी ने मुझसे पूछा कि क्या उन्हें हिंदी में बात करनी चाहिए या मराठी में, इस पर हम दोनों हंसने लगे. फिर पीएम मोदी ने मुझसे मराठी में बात की और मुझे बताया कि राष्ट्रपति मुझे जिम्मेदारी देना चाहती हैं, जिसके बाद उन्होंने मुझे राष्ट्रपति के फैसले के बारे में बताया. मैंने तुरंत हां कर दिया, मैं पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं.’
उज्ज्वल निकम एक मशहूर वकील हैं और उन्होंने मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में सरकारी वकील के रूप में काम किया था. बीजेपी ने उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई उत्तर मध्य सीट से पार्टी उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा था. लेकिन कांग्रेस की उम्मीदवार वर्षा गायकवाड ने उन्हें चुनाव में शिकस्त दी थी.
कौन हैं उज्ज्वल निकम?
महाराष्ट्र के जलगांव में जन्मे उज्ज्वल निकम देश के जाने-माने वकील हैं और हाई प्रोफाइल केस लड़कर उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है. 26/11 के मुंबई हमले में पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलवाने में निकम ने सरकारी वकील के तौर पर सबसे अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में भी वह सरकारी वकील रह चुके हैं.
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक प्रोड्यूसर गुलशन कुमार हत्याकांड से लेकर प्रमोद महाजन हत्याकांड केस में सरकारी वकील के रूप में काम कर चुके निकम की गिनती देश के सबसे प्रतिष्ठित वकीलों में होती है. कानूनी क्षेत्र में योगदान के लिए उज्ज्वल निकम को साल 2016 में भारत सरकार ने चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया था.