युवती से छेड़छाड़ करने पर हुई जमकर पिटाई, जान बचाकर भागे युवक की अगले दिन जंगल में मिली लाश

जिले के सिरगिट्टी नयापारा फदहाखार स्थित जंगल में युवक की संदिग्ध लाश मिली है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक किसी युवती से आए दिन छेड़खानी करता था। इसकी जानकारी होने पर युवती के स्वजन ने शुक्रवार की शाम उसकी पिटाई की।

मारपीट के बीच युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा। दूसरे दिन उसकी लाश जंगल में मिली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सरकंडा सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि नयापारा गणेश नगर में रहने वाला कैलाश ध्रुव(27) शुक्रवार की शाम घर से गायब था। स्वजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तब पुलिस की टीम युवक की तलाश कर रही थी। इसी बीच शनिवार की शाम पता चला कि फदहाखार जंगल में एक युवक का शव पड़ा है। तब पुलिस और कैलाश के स्वजन वहां पहुंचे। युवक के शरीर पर चोट के निशान थे।

यह है घटना

पुलिस ने मोहल्ले में पूछताछ की। तब पता चला कि शुक्रवार की शाम कैलाश का मोहल्ले के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इस दौरान लोगों ने कैलाश की जमकर पिटाई की। मारपीट से बचकर कैलाश किसी तरह वहां से भाग निकला।

इधर स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। पुलिस की एक टीम तस्दीक करने में लगी है।

जंगल में डबरी के पानी में आधा डूबा था शव

सिरगिट्टी टीआइ किशोर केंवट ने बताया कि युवक का शव जंगल के डबरी में आधा डूबा था। स्वजन की मौजूदगी शव का पंचनामा कराया गया। शव पर चोट के निशान थे। पुलिस को आशंका है कि मारपीट के बाद भागते समय युवक डबरी में गिर गया होगा। इससे उसकी मौत हुई होगी।

साथ ही उन्होंने बताया कि रविवार को शव का पीएम कराया जाएगा। इससे युवक की मौत का कारण स्पष्ट होगा। इधर संदेहियों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। इससे मिली जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

Advertisements