रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा ज़िले में शुक्रवार को 20 घंटे तक लगातार हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए. निचले इलाकों की बस्तियों में नदी का पानी घुस गया.इसके साथ ही, रीवा के गुढ़ से भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह के बीहर नदी के किनारे स्थित फार्म हाउस में भी नदी का पानी घुस गया.फार्म हाउस का निचला हिस्सा तालाब में तब्दील हो गया.भाजपा विधायक ने इसके लिए खुद को और अपनी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया.उन्होंने राज्य सरकार की कार्यशैली पर भी कई सवाल उठाए.
एसडीईआरएफ की टीम ने लोगों को बचाया
दरअसल, शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे से शनिवार सुबह तक रीवा के विभिन्न इलाकों में लगातार बारिश होती रही.जिसके कारण नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. ग्रामीण और शहरी इलाकों में पानी घुस गया। कई जगहों पर लोग अपने घरों में फंस गए. प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए और तुरंत नगर निगम की टीम के साथ एसडीईआरएफ की टीम को राहत कार्य के लिए भेजा.टीम ने करीब 23 लोगों को बचाया.
नदी किनारे स्थित फार्म हाउस में घुसा पानी
बीहर नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण नदी किनारे लाड़ली लक्ष्मी पथ जाने वाले रास्ते पर बना गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह का फार्म हाउस भी इसकी चपेट में आ गया.शुक्रवार रात से पानी धीरे-धीरे फार्म हाउस में घुसने लगा और शनिवार शाम तक घर का पूरा ग्राउंड फ्लोर तालाब में तब्दील हो गया और अंदर के कमरों तक पानी पहुँच गया.विधायक नागेंद्र सिंह ने इसे लेकर अपनी ही राज्य और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इस समय रीवा ही नहीं, पूरा भारत बाढ़ से प्रभावित है.