डीडवाना-कुचामन: अवैध शराब तस्करी के खिलाफ डीडवाना-कुचामन पुलिस की मुहिम लगातार रंग ला रही है। ताजा कार्रवाई में खुनखुना थाना पुलिस ने सरहद लोराली कलां पर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो तस्करों को दबोच लिया. इनके कब्जे से भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिसे एक पिकअप में छिपाकर ले जाया जा रहा था.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आईपीएस) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा और वृत्ताधिकारी धर्म पुनिया के सुपरविजन में की गई। खुनखुना थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई ने अपनी टीम के साथ इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
लोराली की सरहद पर बिछाया जाल, दो तस्कर चढ़े हत्थे
12 जुलाई को खुफिया सूचना के आधार पर खुनखुना थाने की पुलिस टीम ने सरहद लोराली कलां में नाकाबंदी की। इस दौरान एक संदिग्ध पिकअप RJ 37 GB 1510 को रुकवाकर तलाशी ली गई। पिकअप के भीतर अंग्रेजी व देशी शराब के पव्वे और बोतलों की बड़ी खेप बरामद की गई.
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों – सुरेन्द्र सिंह और मंगतीलाल पुत्र मालाराम, निवासी रूवां, थाना खुनखुना, जिला डीडवाना-कुचामन – को गिरफ्तार किया है.
शराब की खेप देख उड़ गए होश!
पुलिस ने पिकअप से ROYAL STAG, MCDOWELLS NO.1, ALL SEASONS, GREEN LABEL, OFFICER’S CHOICE, GLOBUS DRY GIN और WHITE LACE VODKA जैसे ब्रांड की कुल 226 अंग्रेजी शराब की छोटी बोतलें (पव्वे), साथ ही 12 बड़ी बोतलें जब्त कीं। इसके अलावा ढोला मारू ब्रांड की देशी सादी शराब की 10 कार्टूनों में कुल 480 पव्वे बरामद किए गए.
शराब के इस जखीरे को देख पुलिस टीम भी चौंक गई. पिकअप को मौके से जब्त कर लिया गया.
टीम ने दिखाया दमखम
इस कार्रवाई में थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल छगनलाल, कांस्टेबल भजनलाल, रामकिशोर, प्रकाश, राधेश्याम और मुकेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई.
कानून का शिकंजा कस गया
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना खुनखुना में आबकारी अधिनियम की धारा 19/54, 54ए के तहत प्रकरण संख्या 103/2025 दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और कहां भेजी जानी थी.
पुलिस अधीक्षक ने दी कड़ी चेतावनी
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने साफ शब्दों में कहा कि जिले में अवैध शराब कारोबार को जड़ से खत्म किया जाएगा। इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी.