Rajasthan: जर्मनी की धरती पर गूंजेगा उदयपुर का नाम: तीन बेटों ने हासिल किया वर्ल्ड ड्रैगन बोट चैंपियनशिप का गौरव!

उदयपुर शहर के लिए यह गर्व का क्षण है! शहर के तीन युवा खिलाड़ी, नितिन बिष्ट, राकेश कुमार, और रुद्र प्रताप सिंह चौहान, जर्मनी के बेन्डन बर्ग शहर में 14 से 20 जुलाई तक आयोजित होने वाली 17वीं वर्ल्ड ड्रैगन बोट रेसिंग चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए आज रविवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे से जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं.

Advertizement

राजस्थान ड्रैगन बोट एंड ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष डॉ. हेमराज सिंह चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन तीनों खिलाड़ियों ने विगत तीन माह से केरल, भोपाल और दिल्ली में आयोजित सलेक्शन ट्रायल, प्रशिक्षण शिविरों और परामर्श सत्रों में कड़ी मेहनत कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की है। यह पहला अवसर है जब उदयपुर के तीन खिलाड़ियों का एक साथ विश्व स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है, जो शहर के खेल जगत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

इन तीनों खिलाड़ियों ने उदयपुर के गोवर्धन सागर केंद्र पर नियमित अभ्यास कर अपनी क्षमताओं को निखारा है। विशेष रूप से, नितिन बिष्ट और रुद्र प्रताप सिंह चौहान की जोड़ी ने पहले भी सुखाड़िया विश्वविद्यालय के लिए अंतर-विश्वविद्यालय कायकिंग प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

राजस्थान ड्रैगन बोट के समस्त पदाधिकारियों ने भारतीय टीम के इन युवा खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। पूरा उदयपुर शहर इन खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है और आशा करता है कि वे विश्व मंच पर भारत और अपने शहर का नाम रोशन करेंगे.

Advertisements