Uttar Pradesh: खेत में लगी तार फेंसिंग में उतरा करंट, चपेट में आकर भतीजे की मौत, ताऊ घायल

उत्तर प्रदेश के बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पर खेत में लगी तार फेंसिंग की चपेट में आकर भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि ताऊ घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है बताया जा रहा है की तार फेंसिंग के बगल में बिजली का खंभा था जिसमें करंट उतर गया बच्चे के छूते ही उसकी मौत हो गई जबकि ताऊ घायल हो गए.

उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा के सिरसिनपुरवा गांव निवासी राम आधार 50 पुत्र सोहन अपने भतीजे 8 वर्षीय मुकेश पुत्र सतनू के साथ खेत में काम कर रहा था तभी शाम को 7 बजे के करीब खेत से लौटते समय तार फेंसिंग छू कर खेत से बाहर निकलते समय दोनो करंट की चपेट में आ गए जिससे भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ताऊ को घायल हो गए.

घायल व्यक्ति को लोगों ने आनन फानन में पीएचसी सुजौली में भर्ती कराया है. ग्रामीणों के मुताबिक बिजली के खम्बे से खेत में लगी तार फेंसिंग टच थी जिसके कारण खम्बे में उतरा करंट फेंसिंग तार में फैल गया जिसके चलते घटना हो गई। घटना से लोगों में हड़कंप मच गया है.जबकि परिवार में मातम छाया हुआ है.

Advertisements
Advertisement