Lucknow Heavy Rainfall: लखनऊ में भारी बारिश का कहर जारी है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी किया गया था. वहीं लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की गई थी. बारिश का कहर इतना था कि लखनऊ में विधानसभा में जलभराव देखने को मिला. वहीं विधानसभा से बारिश के पानी को निकालने के लिए मजदूर बाल्टी का प्रयोग कर रहे है.
बता दें कि पूरा विधानसभा जलभराव से जलमग्न हो गया. विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर में पूरे कमरों में पानी भर गया. कई सामान भी बारिश के पानी में भीग गए. बारिश के पानी से यहां काम करने वाले कर्मचारी भी काफी परेशान दिखाई दिए. वहां मौजूद कर्मचारियों से जब पूछा गया कि आपने कभी ऐसा मंजर देखा है तो उन्होंने कहा कि हमने कभी ऐसा नहीं देखा. यहीं नहीं विधानसभा की छतों से भी बारिश का पानी टपक रहा था. जब विधानसभा में पानी भरा तब सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे. बाद में उन्हें दूसरे गेट से बाहर निकाला गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शिवपाल ने उठाए सवाल
बारिश का बहाव इतना तेज था कि विधानसभा के सचिवालय भी पानी घुस गया. पानी की वजह से सेना के जवान दीवार और गेट पर चढ़े हुए दिखाई दिए. वहीं लखनऊ के हजरतगंज के कई इलाकों में भी जलभराव की समस्या देखने को मिली. नगर निगम समेत कई कार्यालयों में पानी घुस गया. सड़को पर जलभराव की समस्या होने से लोगों को आवाजाही में भी काफी परेशानी हो रही है.
बारिश के बाद यूपी विधानसभा में पानी भरने पर शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट भी किया. सपा नेता ने लिखा- बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है…
#WATCH | Uttar Pradesh: Water enters UP State Assembly following the incessant rainfall, in parts of Lucknow. pic.twitter.com/8N23H4iLTQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 31, 2024