ED अधिकारी बनकर शिक्षक को 2 दिन तक किया डिजिटल अरेस्ट, झांसा देकर 8.5 लाख की ठगी…

राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में ठगों ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का अधिकारी बनकर 58 वर्षीय सरकारी शिक्षक को शातिर तरीके से जाल में फंसाया। ठगों ने पीड़ित को 2 दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखकर 8.5 लाख रुपये की ठगी कर ली।

Advertizement

पीड़ित को जैसे ही अपने साथ ठगी का अहसास हुआ उन्होंने घटना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद सायबर सेल मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार शिक्षक को एक अज्ञात कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को ईडी अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके बैंक खाते में 20 लाख रुपये मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े कमीशन के तौर पर ट्रांसफर हुए हैं। आरोपी ने शिक्षक को डराया कि वह इस अपराध में फंस सकते हैं और उन्हें तत्काल ‘ डिजिटल अरेस्ट ‘ में लिया जा रहा है।

डर दिखाकर 2 दिन तक कमरे में बंद किया

डर के मारे शिक्षक ने खुद को दो दिन तक कमरे में बंद कर लिया और फोन पर ठगों के निर्देशों के अनुसार कुल 8.5 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित को इस दौरान पता ही नहीं चला की उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है।

परिजनों को शक होने पर पुलिस के पास गए

दो दिन तक कमरे में बंद रहने के कारण पीड़ित शिक्षक के परिजनों को जब संदेह हुआ। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच में यह पूरा मामला साइबर ठगी का निकला। जिसके बाद मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि ठगी में उपयोग किए गए संबंधित मोबाइल नंबर, बैंक खाते और डिजिटल लोकेशन की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही पुलिस ने ऐसे ठगों के झांसे में नहीं आने को लेकर भी लोगों से अपील की है।

Advertisements