दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, IMD का रेड अलर्ट… इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

देश की राजधानी दिल्ली और NCR में रविवार शाम को झमाझम बारिश हुई. दिनभर के इंतजार के बाद शाम को बादल जमकर बरसे. बारिश के चलते लोगों को गर्मी और उमस भरे मौसम से राहत मिली. वहीं, नोएडा के कई इलाकों में भी भारी बारिश हुई. बारिश के चलते दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में सड़कें पानी से लबालब हो गईं.

Advertizement

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले दो घंटे में दिल्ली-एनसीआर और आसपास के कई जिलों में तेज बारिश, गरज-चमक और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ ही हरियाणा के सोनीपत, खरखौदा, झज्जर, फरुखनगर, सोहना, पलवल, नूह, औरंगाबाद, होडल में भारी बारिश के आसार हैं. उधर, उत्तर प्रदेश के बागपत, खेकरा, पिलखुवा, नंदगांव में, राजस्थान के  भिवाड़ी, तिजारा में भी IMD ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली और आसपास के इलाकों में हो रही भारी बारिश को लेकर इंडिगो एयरलाइन ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइन ने कहा है कि दिल्ली में बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिससे कुछ क्षेत्रों में सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है. अगर आप एयरपोर्ट की ओर यात्रा कर रहे हैं, तो कृपया सामान्य से थोड़ी जल्दी निकलें.

हरियाणा: कैथल, गोहाना, गन्नौर, मेहम, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, माटनहेल, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, बावल

उत्तर प्रदेश: बड़ौत, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, गुलावटी, सिकंदराबाद, बरसाना

 

राजस्थान: खैरथल, अलवर, नगर, डीग

Advertisements