Uttar Pradesh: कांग्रेस संगठन में दिखेगा राहुल फॉर्मूला: सक्रिय और समर्पित कार्यकताओं को मिलेगी जगह

रायबरेली: कांग्रेस पार्टी में संगठन सृजन अभियान चल रहा है. जिसको लेकर विधानसभा ऊंचाहार में रविवार को ऊंचाहार,गौरा और रोहनिया ब्लॉक कार्यालय में अहम बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष समेत विभिन्न बड़े पदाधिकारियों ने भाग लिया और संगठन की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी.

बैठक में स्पष्ट किया गया कि संगठन में उन लोगों को स्थान मिलेगा जो सक्रिय होंगे और जिनकी जमीनी पकड़ होगी. अब ऑफिस या घर में बैठकर संगठन चलाने के दिन चले गए!कांग्रेस के विधान सभा उम्मीदवार रहे प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने कहा कि आज राहुल गांधी की कांग्रेस है,जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में पूरे देश को अपने कदमों से नाप दिया है,वही जोश और जुनून हर कार्यकर्ता में होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि बूथ पदाधिकारी से लेकर उच्च पदों पर बैठे लोगों को राहुल गांधी की उम्मीदों पर काम करना होगा!आम जनता से मिलकर उनके दुख दर्द को समझकर उन्हें कांग्रेस से जोड़ने वाला व्यक्ति ही पद का हकदार होगा! जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बैठक में बताया कि कुछ न्याय पंचायतों को जोड़कर एक मंडल बनाया जाएगा,जिसमें कमेटी गठित होगी,जिसके पदाधिकारी न्याय पंचायत,ग्राम पंचायत कमेटियों के साथ मिलकर काम करेंगे.

बैठक को जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष निर्मल शुक्ल और महेश शर्मा ने भी संबोधित किया!

इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य शिव करन तिवारी,जिला महामंत्री संजय श्रीवास्तव,राहुल बाजपेयी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केदार नाथ सिंह,गौरा अध्यक्ष अनुरुद्ध दीक्षित,रोहनिया अध्यक्ष ज्योति सरोज,शैलेंद्र सिंह,दल बहादुर सिंह,सम्भू शरण पाल,गुड्डिया देवी,रामदत्त पांडेय,पूर्व डिप्टी एसपी आरएन गौतम,मो अनवर,शाजू नकवी,प्रदीप अग्निहोत्री,भोला साहू,मो इदरीश,मो आजम खान,बादल सिंह,राघवेंद्र सिंह,राम आसरे निर्मल आदि समेत पार्टी के सभी न्याय पंचायत अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद थे.

Advertisements
Advertisement