पत्नी को मारकर खेत में दफनाया, ऊपर रखा सब्जियों का ढेर और…बेटी के साथ फरार हो गया पति

मध्यप्रदेश के रीवा में हत्या के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा कुल 9 महीने बाद हुआ है. दरअसल, यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को कीटनाशक पिलाकर उसकी हत्या कर दी और फिर अपने खेत में ही कब्र बनाकर शव को दफना दिया. इतना ही नहीं बल्कि सुराग मिटाने के लिए उसने खेत में लगी सब्जियों को ट्रैक्टर से उखाड़कर कब्र के ऊपर उसका ढेर लगा दिया और फरार हो गया. परिजन और पुलिस तलाश में खाक छान रहे थे. 9 माह बाद आरोपी को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertizement

पूरा मामला रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र का है. जेल रोड स्थित एक खेत पर रामवती मांझी पति देवमुनि मांझी और पुत्री के साथ रहती थी. देवमुनि सब्जी की खेती करता था इसमें पत्नी और पुत्री सहयोग करती थीं. 11 अक्टूबर 2024 को रामवती का पुत्र अभिलाष मांझी खेत पर गया तो वहां मृतिका नहीं मिली. बहन से पूछा तो उसने मां के प्रयागराज में होने की जानकारी दी. काफी तलाश के बाद थक हार कर परिजनों ने सोहागी थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तलाश करते हुए शव को कब्र से बरामद कर विवेचना में लिया. एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया. घटना के बाद से ही आरोपी देवमुनि मांझी अपनी पुत्री सहित फरार चल रहा था.

डीआईजी रीवा जोन ने आरोपी देवमुनि मांझी की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. अब जाकर देवमुनि मांझी को घूरपुर जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ पर इसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

एसडीओपी ने बताया कि 59 साल के देवमुनि ने पत्नी को कीटनाशक देकर मार दिया था. आरोपी ने सुराग मिटाने के लिए खेत में ही मृतका की कब्र बनाई और उसे दफना दिया. इसके बाद उसने खेत में लगी सब्जी की फसल को ट्रेक्टर से उखड़कर कब्र को ढंक कर फरार हो गया. पुलिस ने प्रयागराज से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है.

Advertisements