तामेश्वर से राजराजेश्वर तक बम-बम की गूंज, लेकिन रास्तों की दुर्दशा ने बढ़ाया रोष

उत्तर प्रदेश :  फतेहपुर जनपद के अंतर्गत जनपद के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धा का सैलाब देखा जा रहा है जनपद के विभिन्न मंदिरों शिवालयों में कांवरिया जलाभिषेक करने के साथ-साथ बोल बम बोल बम हर हर महादेव की जय घोष के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं विभिन्न मंदिरों में हजारों की तादाद पर लोग कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

Advertizement

 

जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था हेतु गुजरने वाले मार्गों पर वेरी कैटरिंग सहित अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। चाक चौबंद सुरक्षा के इंतजाम भी नजर आ रहा है वही विभिन्न मंदिरों के कमेटियों के भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ जलाभिषेक में सहयोग करते देते जा रहे हैं जनपद के फतेहपुर स्थित तामेश्वर मंदिर ,थाना चांदपुर के गूढेशवर धाम ,छोटी काशी भृग धाम भिटौरा, थाना कल्याणपुर क्षेत्र के शिवराजपुर मंदिर सहित जागेश्वर धाम जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर स्थित राजराजेश्वर धाम में भी भक्तों का ताता लगा हुआ है.

 

कस्बा जहानाबाद की सीमा से लगा राजराजेश्वर धाम का मार्ग दलदल में होने के कारण श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है यहां श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है सरकार से लेकर प्रशासन को दलदल मार्ग से गुजरने के कारण लोग प्रशासन व जनप्रतिनिधियों सहित सरकार को कोसते नजर आ रहें हैं.

Advertisements