प्रतापगढ़ : सदर विधानसभा के ग्राम सभा पूरे कुमार सूर्यगढ़ जगन्नाथ में हुई बाबूलाल सरोज की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी ने रविवार को प्रतिनिधिमंडल भेजा. यह कदम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उठाया गया.
बाबूलाल सरोज को कुछ दिन पहले गांव के कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा था.इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।प्रतिनिधिमंडल ने शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें पार्टी के समर्थन का भरोसा दिलाया.
प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों को आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनकी हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जानकारी अखिलेश यादव को दी जाएगी.पार्टी पीड़ित परिवार को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराएगी.
इस मौके पर सांसद डॉक्टर एसपी सिंह पटेल, कौशांबी सांसद पुष्पेंद्र सरोज और रानीगंज विधायक डॉक्टर आरके वर्मा मौजूद थे.पट्टी विधायक राम सिंह पटेल, पूर्व विधायक नागेंद्र यादव और महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी भी उपस्थित रहे। विधानसभा अध्यक्ष राम बहादुर पटेल और महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती शांति सिंह, ज्योत्सना सिंह समेत कई अन्य नेतागण भी मौजूद थे.